top of page

सिर्फ राम रहीम ही नहीं इन संतों पर लग चुके हैं रेप के आरोप

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है। सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा। कोर्ट के भीतर से ही राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया। तो आइए आज आपको उन संतों के बारे में बताते हैं जिनपर बलात्‍कार के अरोप लगे।

आसाराम बापू स्‍वघोषित धर्मगुरु आसाराम बापू नाबालिग लड़की से बलात्‍कार के मामले में राजस्‍थान की जोधपुर जेल में बंद हैं। बलात्‍कार के अलावा आसाराम बापू पर कई आपाराधिक मामले भी दर्ज हैं। इसमें जमीन हथियाने और तंत्र-मंत्र के नाम पर बच्‍चें की हत्‍या और रेप मुख्‍य हैं। आसाराम के बेटे नारायण साईं पर भी रेप के आरोप लगे थे। आसाराम के देश में 400 से अधिक आश्रम हैं और लाखों अनुयायी हैं।

स्‍वामी नित्‍यानंद बेंगलुरु-मैसूर हाईवे पर नित्यानंद ध्यानदीपम नाम का आश्रम चलाने वाले स्वामी नित्यानंद दक्षिण भारत के मशहूर स्‍वघोषित धर्मगुरु हैं। 2010 में एक सेक्स सीडी सामने आई जिसमें कथित तौर पर नित्यानंद एक अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आए।

स्‍वामी परमानंद तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली आश्रम के स्वामी परमानंद 13 महिलाओं के रेप के आरोप में जेल में बंद हैं। इनमें संतान प्राप्‍ति की इच्‍छुक महिला अनुयायी भी शामिल हैं। इन पर श्रीलंका के युवक की हत्या का भी आरोप है। बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ स्वामी परमानंद का एक कथित सेक्स विडियो भी वायरल हुआ था।

स्‍वामी भीमानंद चित्रकूट के चमरौहा गांव के रहने वाले भीमानंद महाराज पर भी सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा था। 1997 में दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार हुए भीमानंद ने जेल से छूटने के बाद खुद को साईं बाबा का अवतार घोषित कर दिया था। पहले गार्ड की नौकरी करने वाले भीमानंद का वास्‍तविक नाम शिवमूरत द्विवेदी है।

Who's Behind The Blog
Recommanded Reading
Search By Tags
Follow "THIS JUST IN"
  • Facebook Basic Black
  • Twitter Basic Black
  • Black Google+ Icon

Thanks! Message sent.

bottom of page